सौ रुपये चुराने पर दलितों के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, हनुमान बेनीवाल ने की आलोचना, देखिए वीडियो
राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में एक दलिय युवक के गुप्तांग में कुछ लोगों ने पेट्रोल डाल दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को खींवसर के करणु गांव में दलित युवकों के साथ कुछ लोगों द्वारा किए गए अमनावीय व्यवहार, गुप्तांगों पर पेट्रोल डालने तथा मारपीट की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया।
सांसद ने मामले में अजमेर रेंज आईजी संजीव नार्जरी से फोन पर बातचीत करके मामले में सख्त कार्रवाई करके दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सांसद ने कहा कि इस तरह किसी पर पेट्रोल डालकर सरे आम मारने के इरादे से पिटाई करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
नागौर,राज. में चोरी का झूठा आरोप लगाकर दलित युवक के गुप्तांगों में पेट्रोल और पेचकश डालकर क्रूरतापूर्ण हरकत करने वाले ये लोग नरपिशाच से कम नहीं @PoliceRajasthan @NagaurPolice इस घटना की जांच करके सत्यता का पता लगाएं ऐसा अमानवीय किसी के साथ नहीं होना चाइए pic.twitter.com/76sgbnh21D
— Bilal Sunasra ....بلال (@BilalSunasra) February 20, 2020
पुलिस को सख्ती दिखाते हुए त्वरित एक्शन लेने की जरूरत है। सांसद ने बताया कि आईजी ने आस्वस्त करते हुए कहा कि वो स्वयं घटना की मॉनिटरिंग करके सख्त कार्रवाई करेंगे।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।