Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोरोनावायरस को झाड़-फूंक से ठीक करने वाला बाबा गिरफ्तार, कई प्रदेश से आए थे लोग

राजस्थान के अलवर में कोरोना वायरस को ठीक करने वाले बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अलवर के शाहजहांपुर क्षेत्र के भूंनगड़ा गांव की है।

कोरोनावायरस को झाड़-फूंक से ठीक करने वाले बाबा गिरफ्तार, कई प्रदेश से आए थे लोग
X

राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना वायरस को ठीक करने वाले बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बाबा ने लोगों के बीच अफवाह फैलाया था कि कोरोना वायरस समेत कई बीमारियों को झाड़- फूंक के द्वारा ठीक कर देते है। यह घटना अलवर के शाहजहांपुर क्षेत्र के भूंनगड़ा गांव की है।

सभी जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी इस बाबा के झांसे में आकर एक जगह जमावाड़ा देखने को मिला। पुलिस को 23 मार्च को सूचना मिली थी कि बाबा अमर सिंह लोगों को कोरोना ठीक करने का दावा कर रहा है। इस अफवाह के बाद से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से खांसी, जुखाम से पीड़ित कई मरीज पहुंच रहे है।

पुलिस बाबा का पता लगाकर उनके घर पहुंची। पुलिस ने देखा कि घर के बाहर दूसरे प्रदेशों से कई लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने समझाकर बाहर से आए लोगों को उनके घर भेज दिया। पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने और लोगों को झांसे में करने के तहत मामला दर्ज कर अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story