Coronavirus: राजस्थान में 51 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, इन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण का असर
Coronavirus: राजस्थान ( Rajasthan) 51 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस पाए गए हैं। इन जिलों में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखा गया है।

Coronavirus: केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब राजस्थान में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। प्रदेश में रविवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव केस का मामला सामने आया है। इससे अब तक कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 751 हो गई। जहां एक तरफ भीलवाड़ा मॉडल के तहत कोरोना पर काबू पाने में सफल जिला बना।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना का बढ़ता प्रभाव देखने को मिल रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 51 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 15, जोधपुर में 8, जैसलमेर में 1, चुरू में 1, बांसवाडा में 15, हनुमानगढ़ में 2, सीकर में 1 केस पाए गए हैं। जबकि शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे। इनमें से जयपुर में सबसे ज्यादा 80 कोरोना केस पाए गए थे। जयपुर के रामगंज इलाके में सबसे ज्यादा 79 कोरोना का प्रभाव है।
25 जिलों में कोरोना का कहर
अगर जिलों में कोरोना प्रभाव की बात की जाए तो सबसे ज्यादा जयपुर में 318 केस
पाए जा चुके हैं। वहीं जोधपुर में 89 केस पाए गए हैं, जो 38 लोग ईरान से आए थे। साथ ही जैसलमेर में 41 केस पाए गए हैं, जो 12 लोग ईरान से आए थे। इसके अलावा भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 47, चूरू ंमें 12, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर, नागौर और धौलपुर में एक-एक कोरोना संक्रमण मरीज पाए गए हैं।
बता दें कि राजस्थान में ईरान से लाये गये 1,107 लोगों सहित 24,965 लोगों के नमूने लिए गए जिनमें 751 लोग संक्रमित पाये गये जबकि 22,701 लोगों की जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित नहीं पाए गए। वहीं 1,513 लोगों के नमूने की जांच अभी की जा रही है। राजस्थान में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे कुल कोरोना मरीजों की संख्या 751 हो गई। वहीं अब तक 9 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें से 2 भीलवाड़ा, 4 जयपुर, 1 बीकानेर, 1 जोधपुर और 1 कोटा के लोग थे।