Coronavirus: राजस्थान में 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 489
Coronavirus: राजस्थान (Rajasthan) में 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 489 हो गई।

Coronavirus: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव लोगों के मन में काफी खौफ पैदा कर रखा है। वहीं हालात को देखते हुए सरकार कई तरीकों से निपटने की कोशिश कर रही है।
लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रभाव बेकाबू में नजर आ रहा है। राजस्थान में शुक्रवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 489 हो गई। 26 नए कोरोना वायरस केस में 12 बांसवाड़ा में संक्रमित पाए गए।
26 more #COVID19 positive cases reported in Rajasthan, taking the total number of coronavirus cases in the state to 489. 25 of the new positive cases have contact history, while details of 1 case are being ascertained: Rajasthan Health Department
— ANI (@ANI) April 10, 2020
वहीं जैसलमेर में 8 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा झालावाड़ा में भी 3 केस पाए गए। जबकि अलवर, भरतपुर औऱ कोटा में भी 1-1 कोरोना संक्रमित का मामला सामने आए हैं। अगर गुरुवार की कोरोना संक्रमित लिस्ट की बात की जाए तो 80 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।
सबसे ज्यादा जयपुर में 39 केस मिले। इसमें एक चार साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।
राजस्थान के 24 जिला कोरोना से प्रभावित
राजस्थान के कुल 33 जिलों में से अब तक 24 जिला कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुका है। सबसे ज्यादा 170 कोरोना का कहर जयपुर में देखा गया है। वहीं जोधपुर में 72 , भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 27, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 6, बीकानेर में 20, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 24, पाली में 2, कोटा में 18, जैसलमेर में 31, झालावाड़ में 12, करौली में 2, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में 1-1 कोरोना मरीज पाया गया है।