चुरू के व्यक्ति की सउदी में मौत, परिवार ने शव को स्वदेश लाने के लिए सांसद से लगाई गुहार
बाबूलाल पिछले 18 महिने से वहां काम नौकरी कर रहे थे, पिछले दिनों तबियत खराब होने के कारण रियाद स्थित ओबेद हॉस्पिटल-अल मलाज में भर्ती करवाया गया। जहां 27 नवंबर को बाबू लाल की मौत हो गई।

पिछले दिनों राजस्थान के चुरु जिले के एक व्यक्ति की मौत सऊदी अरब में हो गई थी जिसका शव वहां की अस्पताल में रखा हुआ है, परिवार ने पार्थिव शरीर को भारत में लाने के लिए नागौर के सांसद से अपील की है।
नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने मृतक बाबू लाल के घरवालों की विनती पर ट्वीट किया और विदेश मंत्रालय से कोलासर गांव के बाबू लाल का पार्थिव शरीर वतन लाने के लिए अपील की है।
माननीय विदेश मंत्री जी कृपया संज्ञान लेकर मेरे प्रदेश के चुरू जिले के कोलासर गांव में मृतक बाबूलाल की पार्थिव देह तत्काल वतन वापसी के लिए संबंधित को निर्देशित करे@MEAIndia @uaegov @PMOIndia @AmitShahOffice@PrakashJavdekar @gssjodhpur @RahulKaswanMP @PIBJaipur @PIB_India pic.twitter.com/ch1OP35Ybj
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 30, 2019
बताते चलें कि चुरू जिले के कोलासर गांव का बाबूलाल पिछले 18 महिने से वहां काम नौकरी कर रहे थे, पिछले दिनों तबियत खराब होने के कारण रियाद स्थित ओबेद हॉस्पिटल-अल मलाज में भर्ती करवाया गया। जहां 27 नवंबर को बाबू लाल की मौत हो गई।
परिवार वहां जाकर शव लाने में असमर्थता जाहिर की है। इसलिए बाबू लाल के पिता भगवानराम ने स्थानीय सांसद हनुमान बेनीवाल को शव लाने के लिए पत्र लिखा है। वह उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके बेटे का शव स्वदेश आ जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App