Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चुरू के व्यक्ति की सउदी में मौत, परिवार ने शव को स्वदेश लाने के लिए सांसद से लगाई गुहार

बाबूलाल पिछले 18 महिने से वहां काम नौकरी कर रहे थे, पिछले दिनों तबियत खराब होने के कारण रियाद स्थित ओबेद हॉस्पिटल-अल मलाज में भर्ती करवाया गया। जहां 27 नवंबर को बाबू लाल की मौत हो गई।

Churu citizen dies in Saudi Arabia
X
Churu citizen dies in Saudi Arabia

पिछले दिनों राजस्थान के चुरु जिले के एक व्यक्ति की मौत सऊदी अरब में हो गई थी जिसका शव वहां की अस्पताल में रखा हुआ है, परिवार ने पार्थिव शरीर को भारत में लाने के लिए नागौर के सांसद से अपील की है।

नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने मृतक बाबू लाल के घरवालों की विनती पर ट्वीट किया और विदेश मंत्रालय से कोलासर गांव के बाबू लाल का पार्थिव शरीर वतन लाने के लिए अपील की है।

बताते चलें कि चुरू जिले के कोलासर गांव का बाबूलाल पिछले 18 महिने से वहां काम नौकरी कर रहे थे, पिछले दिनों तबियत खराब होने के कारण रियाद स्थित ओबेद हॉस्पिटल-अल मलाज में भर्ती करवाया गया। जहां 27 नवंबर को बाबू लाल की मौत हो गई।

परिवार वहां जाकर शव लाने में असमर्थता जाहिर की है। इसलिए बाबू लाल के पिता भगवानराम ने स्थानीय सांसद हनुमान बेनीवाल को शव लाने के लिए पत्र लिखा है। वह उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके बेटे का शव स्वदेश आ जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story