Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जम्मू कश्मीर फैसले पर देश भर में उत्साह, राजस्थान में होगी जमकर आतिशबाजी

मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर लिए गए फैसले के बाद देशभर में उत्साह का माहौल है। देश के हर हिस्सों में मिठाई बांटी जा रही है। आतिशबाजी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान में भी भाजपा ने लड्डू बांटे व शाम 6 बजे खास आतिशबाजी करने का फैसला किया है।

जम्मू कश्मीर फैसले पर देश भर में उत्साह, राजस्थान में होगी जमकर आतिशबाजी
X
bjp will firework at rajasthan office over dhara 370 and 35a revoked in jammu kashmir

मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर लिए गए फैसले के बाद देशभर में उत्साह का माहौल है। देश के हर हिस्सों में मिठाई बांटी जा रही है। आतिशबाजी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान में भी भाजपा ने लड्डू बांटे व शाम 6 बजे खास आतिशबाजी करने का फैसला किया है।

प्रदेश के भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक फैसले पर पुरा देश खुश है भाजपा भी शाम 6 बजे अपने मुख्यालय पर आतिशबाजी करेगी। जिसमें पार्टी के तमाम नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर जो सपना देखा था वह आज देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने पूरा कर दिया।

गौरतलब है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान का विरोध किया था और कहा था कि देश में ये कत्तई नहीं चलेगा। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। इसलिए यहां एक संविधान और एक ध्वज होना चाहिए। आखिर कार उनका ये सपना वर्तमान सरकार ने पूरा कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story