Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bank Fraud: बैंकों को 2600 करोड़ का चूना लगाने वाले डायमंड पावर के तीन प्रमोटरों को CBI ने किया गिरफ्तार

सीबीआई ने आज वडोदरा की कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रमोटरों एवं निदेशकों को 2,654 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया।

Bank Fraud: बैंकों को 2600 करोड़ का चूना लगाने वाले डायमंड पावर के तीन प्रमोटरों को CBI ने किया गिरफ्तार
X

सीबीआई ने आज वडोदरा की कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) के प्रमोटरों एवं निदेशकों को 2,654 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने प्राथमिकी में कहा कि डीपीआईएल के प्रमोटर सुरेश नारायण भटनागर एवं उनके पुत्र अमित एवं सुमित हैं जो इस फर्म के निदेशक भी हैं।

यह कंपनी बिजली के केबल एवं उपकरण बनाती है। इसमें कहा गया कि ऋण को 2016-17 में गैर निष्पादक आस्ति घोषित कर दिया गया था। सीबीआई के अनुसार, डीपीआईएल ने 11 बैंकों के समूह सरकारी और निजी दोनों से 2008 में धोखाधड़ी करके ऋण सुविधाएं ली थी जिससे 29 जून 2016 तक उस पर 2,654.40 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया हो गया था।

यह भी पढ़ें- मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस: जावेद अख्तर ने NIA को दी तंजभरी बधाई, भाजपा ने दिया ये करारा जवाब

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि एजेंसी के अनुरोध पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे। एजेंसी को इन तीनों के ठिकाने के बारे में कल देर रात सुराग मिले जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमों को रवाना किया गया। दयाल ने कहा कि आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया और उन्हें विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

सीबीआई का आरोप है कि कंपनी और उसके निदेशकों को सावधि ऋण एवं ऋण सुविधाएं प्राप्त हो गयीं जबकि वे बैंकों के गठजोड़ द्वारा ऋण सीमा की प्रारंभिक अनुमति के समय भारतीय रिजर्व बैंक के बकायादारों की सूची तथा निर्यात ऋण गारंटी निगम की सतर्कता सूची में थे।

यह भी पढ़ें- मनमोहन सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- पीएम मोदी के कार्यकाल से न करें अपनी तुलना

आरोप है कि फर्म विभिन्न बैंकों के अधिकारियों की सक्रिय मिलीभगत से ऋण सुविधा की सीमा को बढ़वाने में कामयाब हो गई । इससे पहले गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस)के अधिकारियों ने आज बताया कि तीन प्रोमोटरों एस एन भटनागर और उनके बेटों अमित और सुमित को कल रात उदयपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया।

एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने भटनागर तिकड़ी को पकड़ने में हमारी मदद मांगी थी। उनके होटल में छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस और सीबीआई के संयुक्त दल ने पिछली रात राजस्थान के उदयपुर में छापा मारा और उन्हें पकड़ लिया।

इनपुट भाषा

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story