आसाराम रेप केसः मौत होने तक जेल में रहेगा आसाराम, पीड़िता के परिवार को अब भी खतरा
आसाराम रेप केस पर जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम सहित 3 लोगों को दोषी पाया है। कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है जबकि अन्य दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है।

आसाराम रेप केस पर जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम सहित 3 लोगों को दोषी पाया है। कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है जबकि अन्य दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है।
फैसले के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। आसाराम को जेल से बाहर लेकर नहीं जाया जाएगा। जोधपुर सेंट्रल जेल में कोर्ट रूम तैयार किया गया है।
लाइव अपडेट-
- आसाराम को आज ही मिलेगी कैदी की वर्दी और नंबर
- आसाराम के समर्थकों का कहना है कि उच्च अदालत से मिलेगा न्याय
- फैसले के बाद आसाराम के समर्थकों को ने जताया दुख
- पीड़िता के परिवार को अब भी खतरा
- मौत होने तक जेल में रहेगा आसाराम
- आसाराम के वकील ने कहा मीडिया ट्रायल से प्रभावित हुआ फैसला
- आसाराम सश्रम गुजरेगा जेल में दिन-रात
- आज शाम को तय होगी आसाराम की बैरक
- फैसला सुनाने के बाद कोर्ट परिसर से बाहर निकले जज
- आसाराम की प्रवक्ता ने कहा उच्च न्यायालय में अपील करेंगे
- सजा के एलान के बाद आसाराम रोया
- अन्य आरोपियों को 20-20 साल की सजा
- आसाराम को मिली उम्रकैद की सजा
- आसाराम की सजा पर बहस पूरी
- उम्र और तबियत खराब होने का हवाला देकर कम सजा कि मांग
- अशोक गहलोत बोले- लोगों को असली बाबा और ढ़ोंगी बाबा में फर्क समझना चाहिए
- राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक गहलोत ने कोर्ट के फैसले को सही
- जिन गवाहों को मारा गया और अपहरण किया गया उन्हें भी न्याय मिलेगा
- अब मुझे उम्मीदे है आसाराम को कड़ी सजा मिलेगी
- पीड़िता के पिता अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा
- पीड़ित के पिता ने जताई खुशी,कहा- न्याय मिला
- आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा कानूनी सलाह करने उठाएंगे अगले कदम
- आसाराम, शरतचंद्र और शिल्पी दोषी
- शिवा और प्रकाश को नहीं है दोषी
- आसाराम सहित सभी चारों आरोपी साबित हुए दोषी
- कोर्ट में अब सभी आरोपी मौजूद
- 15 मिनट की देरी से कोर्ट पहुंचा आसाराम
- जेल के कोर्ट रुम में अभी तक नहीं पहुंचा आसाराम
- पीड़िता के पक्ष में दो वकील
- गवाहों पर दबाव बना रहे हैं आसाराम के 14 वकील
- मुख्य गवाह को लगातार मिल रही है धमकी
- भोपाल में आसाराम के समर्थन में प्रार्थना कर रहे हैं समर्थक
- वाराणसी, चंडीगढ़, अहमदाबाद में आसाराम के समर्थन में हवन
- अहमदाबाद और दिल्ली में आसाराम के आश्रम सुरक्षा बलों की निगरानी
- सह आरोपी शरतचंद्र, प्रकाश, शिल्पी और शिवा कोर्ट में मौजूद
- कोर्ट रूम में बैठे जज, आसाराम के सह आरोपी भी कोर्ट में मौजूद
- आसाराम के बड़े फॉलोवर सुरक्षा बलों की नजरें
- शहर में आने वाले रास्ते पर नाकेबंदी
- रेलवे और बस परिवहन पर भी सुरक्षा बलों की नजरें
- राजस्थान, हरियाणा, गुजरात सहित दिल्ली में पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश
- आसाराम को माला पहनाने आया था व्यक्ति
- पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
- जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे जज
इससे पहले कोर्ट ने 7 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले आसाराम के मामले में जेल में ही फैसला सुनाने के लिए पुलिस ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस जीके व्यास की खंडपीठ ने आसाराम पर फैसला 25 अप्रैल को जेल में ही सुनाने के आदेश दिए।
यह है पूरा मामला
आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है। यह लड़की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी।
पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और 15 अगस्त 2013 में उसके साथ दुष्कर्म किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App