राजस्थान समाचार : मॉब लिंचिंग में बेटे की मौत के बाद पिता ने की आत्महत्या, जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन
राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग को लेकर रविवार को जमकर प्रदर्शन हुआ। मॉब लिंचिंग में बेटे हरीश जाटव की मौत के बाद परेशान पिता रत्तीराम ने जान दे दी थी। इस घटना को लेकर उनके परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ जमकर झड़प भी हुई।

राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग को लेकर रविवार को जमकर प्रदर्शन हुआ। मॉब लिंचिंग में बेटे हरीश जाटव की मौत के बाद परेशान पिता रत्तीराम ने जान दे दी थी। इस घटना को लेकर उनके परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ जमकर झड़प भी हुई।
Bhiwadi(Alwar) lynching case: Protesters including family of victim Harish Jatav continue to protest with body of Jatav's father who committed suicide after son's death. Protesters also clash with Police. #Rajasthan pic.twitter.com/bd33rxYOMM
— ANI (@ANI) August 18, 2019
बता दें कि बीते 17 जुलाई को झिवाना गांव निवासी हरीश जाटव फालसा गांव जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक से महिला को टक्कर लग गई, जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई थी।
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने हरीश जाटव को पकड़ लिया। फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बुरी तरह घायल हरीश को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App