अलवर गैंगरेप: आज दौसा से जयपुर तक भाजपा निकालेगी मार्च
अलवर गैंगरेप कांड पर देशभर में मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में मार्च निकालने का ऐलान किया है।

अलवर गैंगरेप कांड पर देशभर में मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में मार्च निकालने का ऐलान किया है। राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
उसके बाद उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद यह मामला सामने आया। मामला सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस ने भी कार्रवाई में देरी की।
बता दें कि यह घटन बीती 26 अप्रैल की है लेकिन पुलिस ने मामला 30 अप्रैल को दर्ज किया था। पुलिस पर आरोप है कि चुनाव के कारण मामले की तफ्तीश करने में देरी हुई।
पुलिस ने एक आरोपी को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता महिला के पति ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चुनाव की वजह से जल्द कार्रवाई नहीं की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।