हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा की हत्या, कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों ने गोलियों से भूना
राजस्थान के चूरू में बुधवार को कोर्ट परिसर में हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा की गोलियों से भून हत्या कर दी गई।

राजस्थान के चूरू में बुधवार को कोर्ट परिसर में हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपुरा की गोलियों से भून हत्या कर दी गई। आरोपी पर राजस्थान और हरियाणा में करीब 3 दर्जन अपराधिक मामलें दर्ज थे।
चूरू पुलिस आरोपी जैतपुरा को सादुलपुर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। इसी दौरान 4 अज्ञात हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल जैतपुरा को घटना के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लेकिन अभी आरोपी के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- पति के सामने पत्नी से बंदूक की नोंक पर किया गैंगरेप, नौकर को बंधक बनाकर की लूटपाट
इससे पहले भी कोर्ट में पेशी के दौरान जैतपुरा पर हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस घटना में एक वकील के भी घायल होने की खबर है।
वारदात के बाद मौके पर आरएसी सहित पुलिस की एक टीम वहां तैनात है। साथ ही उपखंड अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App