राजस्थान: कर्ज के बोझ तले दबे एक और किसान ने की आत्महत्या
राजस्थान में किसान कर्ज की वजह से मौत को गले लगा रहे हैं। राज्य में बारां के मांगरोल में आज कर्ज के बोझ में दबे एक किसान ने आत्महत्या कर ली है।

राजस्थान में किसान कर्ज की वजह से मौत को गले लगा रहे हैं। राज्य में बारां के मांगरोल में आज कर्ज के बोझ में दबे एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि किसान ने बैंक से 90 हजार का लोन लिया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुातबिक बारां के मांगरोल में आज एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान के आत्महत्या पर कलेक्टर (डीएम) ने कहा है कि उन्होंने एक बैंक से 90,000 का ऋण (लोन) लिया था।
Rajasthan: A farmer committed suicide in Mangrol, Baran, today. Collector says, "He had taken a loan of ₹90,000 from a bank.He has a son & 3 daughters, his son was suffering from a disease&a daughter had mental problems, he was under stress due to family issues.Probe underway." pic.twitter.com/QSaI3zMLmB
— ANI (@ANI) July 2, 2019
किसान के पास एक बेटा और तीन बेटियां हैं। उनका बेटा बीमारी से पीड़ित है और उनकी एक बेटी मानसिक समस्या है। किसान पारिवारिक मुद्दे के कारण तनाव में था। इस मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक किसान ने कथित तौर पर सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App