Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजस्थान में 83 नए कोरोना संक्रमित केस, तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत

राजस्थान में 83 नए कोरोना संक्रमित (Corona Infected) केस पाए गए हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत भी हो गई।

राजस्थान में 83 नए कोरोना संक्रमित केस, तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत
X

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का केस (Corona Cases) लगातार बेकाबू के दौर में चल रहा है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट में 83 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें से डूंगरपुर में 28, उदयपर में 10, नागौर और जयपुर में 8-8, राजसमंद और बीकानेर में 6-6, अलवर में 4, कोटा, भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनू और बाड़मेर में 2-2, झालावाड और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित मिला।

वहीं, यूपी (Uttar Pradesh) से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6098 पर पहुंच गई। इसके अलावा तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें भरतपुर, जयपुर और सीकर में 1-1 भर्ती मरीजों ने दम (Corona Death) तोड़ दिया।

Also Read-Coronavirus: भारत में इटली और स्पेन से भी ज्यादा एक्टिव केस, 5वें नंबर पर पहुंचा

32 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण ( Corona Infection)

प्रदेश (Rajasthan) में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 1675 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1175 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। उदयपुर में 430, कोटा में 339, अजमेर में 268, चित्तौड़गढ़ में 167, टोंक में 156, नागौर में 221, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 75, पाली में 217, जालौर में 108 मरीज पाए गए हैं।

जैसलमेर में 74 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है। वहीं झुंझुनूं में 71, झालावाड़ में 52, भीलवाड़ा में 84, बीकानेर में 71, मरीज मिले हैं। उधर,दौसा में दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 40, चूरू में 52, राजसमंद में 67, सिरोही में 70, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 64, सवाई माधोपुर में 17 मरीज मिला।

इसके अलावा बाड़मेर में 52, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 और बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में 78 हुई। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 13, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story