राजस्थान में 72 नए कोरोना केस, प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर ले जा रहे पुलिस टीम पर पथराव, एक जवान घायल
राजस्थान में 72 नए कोरोना मामले (Corona Cases) सामने आए हैं। वहीं, ग्रामीणों ने प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर ले जा रहे पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को जारी रिपोर्ट में 72 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से पाली में 25, सीकर में 22, जयपुर में 11, कोटा में 7, अलवर में 5, धौलपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला।
इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7100 पर पहुंच गया। हालांकि बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में मरीजों के ठीक होने में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 अप्रैल तक कुल मरीज 2034 थे। इसमें से 493 मरीज ठीक हुए थे।
वहीं, 1 मई को मरीजों की संख्या बढ़कर 2666 हो गई और ठीक होने वाले 1116 हो गए। जबकि 24 मई तक कुल मरीजों की संख्या 6894 पर पहुंच गई। इसमें रिकवर होने वाले 3848 हैं और अभी 2917 एक्टिव केस (Corona Cases) है।।
पुलिस टीम पर पथराव
बांसवाड़ा जिले के कूपड़ा की चित्रा डूंगरी के जवाहर नवोदय आवासीय स्कूल द्वितीय में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर पर रविवार शाम प्रवासी को लेकर आई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव के दौरान एक कांस्टेबल घायल हो गया।
ग्रामीणों ने तहसीलदार बृजेश अग्रवाल और पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की। हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचकर किसी तरह से गुस्साएं भीड़ को शांत करवाया। वहीं, पुलिस ने पथराव में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
32 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण ( Corona Infection)
प्रदेश (Rajasthan) में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 1828 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1271 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। उदयपुर में 480, कोटा में 386, अजमेर में 307, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, नागौर में 343, भरतपुर में 141, बांसवाड़ा में 85, पाली में 312, जालौर में 149 मरीज पाए गए हैं। जैसलमेर में 82 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है।
वहीं झुंझुनूं में 88, झालावाड़ में 59, भीलवाड़ा में 117, बीकानेर में 78, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 43, धौलपुर में 42, अलवर में 51, चूरू में 68, राजसमंद में 112, सिरोही में 103, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 104, सवाई माधोपुर में 18 मरीज मिला। इसके अलावा बाड़मेर में 82, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 12 और बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में 82 हुई। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली और नागौर में 6, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।