राजस्थान: मायावती ने कांग्रेस को दिया झटका, 6 विधायक ले सकते हैं गहलोत सरकार से समर्थन वापस
राजस्थान में मायावती की पार्टी बीएसपी अशोक गहलोत सरकार से समर्थन वापस ले सकती है।

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा जीत के जश्न में झुम रही है तो वहीं कांग्रेस के उलटे दिन शुरू हो गए हैं। खबर है कि राजस्थान में मायावती की पार्टी बीएसपी अशोक गहलोत सरकार से समर्थन वापस ले सकती है।
इंडिया टूडे के मुताबिक, राजस्थान में गहलोत सरकार से बीएसपी के 6 विधायक अपना समर्थन वापस ले सकते हैं। इसके लिए सभी विधायक आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
लेकिन चुनाव में जीते 12 निर्दलय उम्मीदवार भी कांग्रेस में शामिल हो गए। जिसके बाद कांग्रेस में विधायकों की संख्या 112 तक पहुंच गई। ऐसे में बीएसपी समर्थन वापस ले भी लेती है तो भी गहलोत सरकार बनी रहेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।