राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस, श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारियां
राजस्थान (Rajasthan) में 52 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। वहीं, श्रमिक ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का प्रसार काफी तेज होता जा रहा है। राज्य के कुल 33 में से 32 जिले कोरोना के चपेट में हैं। कोरोना केस में बढ़ोतरी के साथ मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
रविवार को जारी रिपोर्ट में 52 नए लोगों में कोरोना (Coronavirus) की पुष्टि हुई है। इनमें से जयपुर और अजमेर में 18-18, नागौर और डूंगरपुर में 4-4, बीकानेर और बाड़मेर में 2-2, झुंझुनू, कोटा, दौसा और जोधपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला। नए केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6794 पर पहुंच गया। वहीं, चित्तौड़गढ़ में एक मौत भी हुई। इसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 161 पहुंच गया।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में फिर गूंजी किलकारियां
उधर, श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों के आने सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान कई गर्भवती महिलाओं ने अपने बच्चे को जन्म दिया। इस बीच कोटा से खबर आई है कि शुक्रवार को एक महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया।
कोटा में डॉक्टर ने प्रसूता (Maternity) और बच्ची (Baby Born) दोनों का जांच किया। जहां दाेनाें पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। रेलवे ने दोनों के लिए दूध समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई। यह ट्रेन मुंबई वसई रोड से उप्र के भदोही जा रही थी।
32 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण ( Corona Infection)
प्रदेश (Rajasthan) में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 1757 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1237 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। उदयपुर में 459, कोटा में 374, अजमेर में 303, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, नागौर में 300, भरतपुर में 135, बांसवाड़ा में 85, पाली में 280, जालौर में 149 मरीज पाए गए हैं। जैसलमेर में 78 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है।
वहीं झुंझुनूं में 83, झालावाड़ में 56, भीलवाड़ा में 100, बीकानेर में 72, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 41, धौलपुर में 38, अलवर में 40, चूरू में 64, राजसमंद में 69, सिरोही में 96, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 77, सवाई माधोपुर में 17 मरीज मिला। इसके अलावा बाड़मेर में 70, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 12 और बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
कोरोना से अब तक 161 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 150 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में 81 हुई। वहीं, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5-5, सीकर और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।