Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रदेश में 44 नए कोरोना पॉजिटिव, हॉटस्पॉट भरतपुर किया बंद

राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 22 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में 44 नए कोरोना पॉजिटिव, हॉटस्पॉट भरतपुर किया बंद
X

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना का कहर मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को अलग-अलग जिलों में 44 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) केस पाए गए हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। नए केस में से सबसे ज्यादा जोधपुर में 27 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

वहीं भरतपुर में 8, झालावाड़, जयपुर और कोटा में 2-2 केस सामने आए हैं। इसके अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़ और नागौर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1395 हो गई।

हॉटस्पॉट बन चुके भरतपुर को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सब्जी मंड़ी और बाजार को बंद कर दिया गया है। जिले में 96 मामले आने के बाद फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यूडीएच सचिव भास्कर सावंत को हालात नियंत्रण में करने की शनिवार शाम जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके बाद भरतपुर का दौरा करने के बाद पांच दिन भरतपुर बंद करने के निर्देश दिए।

जयपुर में 523 मामले आए सामने

पिंक सिटी (Pink City) जयपुर की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 523 केस के साथ कोरोना प्रभावित क्षेत्र बन चुका है। इनमें से 2 डॉक्टर, 5 पुलिसकर्मी, 2 एएनएम, 2 नर्स और 1 वार्ड बॉय शामिल है। वहीं, शहर में अब तक कुल संक्रमितों में से अकेले रामगंज में 343 संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं दुसरे स्थान पर जोधपुर जिला है, जहां अब तक 253 कोरोना केस आ चुके हैं।

अब तक 25 जिलों में कोरोना का प्रभाव

राजस्थान के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 523 पॉजिटिव पाए गए हैं। जोधपुर में रविवार को 27 नए पॉजिटिव केस के साथ दूसरे स्थान पर कुल 253 केस हो चुके है। इसके अलावा कोटा में 99, टोंक में 95, भरतपुर में 93, बांसवाड़ा में 60, जैसलमेर में 46, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36 और भीलवाड़ा में 28 पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं नागौर में 32, झालावाड़ में 20, अजमेर में 18 चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़ में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से जयपुर में सबसे ज्यादा 12 मौतें हो चुकी है। वहीं जोधपुर, भीलवाड़ा और कोटा में 2-2 मरीज की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है।


और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story