अलवर में पकड़े गए 33 बांग्लादेशी, पास मिले स्मार्टफोन और सिम, जांच में जुटी CID की टीम
अलवर पुलिस ने रविवार को 33 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग अवैध तरीके से भारत में आए हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैँ।

अलवर पुलिस ने रविवार को 33 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग अवैध तरीके से भारत में आए हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैँ।
इसे भी पढ़ेंः महाभियोग प्रस्ताव खारिज करने पर कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पर उठाए सवाल, तो भाजपा ने बोला-कांग्रेस ने की खुदकुशी
पुलिस के अलावा क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की टीम भी इसकी जांच कर रही है। सीआईडी टीम के इंचार्ज बलदेव सिंह ने कहा कि इनको जो भारत में लेकर आया है, उसी ने इनको सिम दिलवाया है।
33 illegal migrants from Bangladesh were arrested by Alwar police y'day, mobile phones recovered. Baldev Singh, CID Team incharge said, 'Sim cards were given to them by the person who brought them here. Search operation for him has been launched. Probe underway'. #Rajasthan pic.twitter.com/fgMICCIlmC
— ANI (@ANI) April 23, 2018
बलदेव सिंह ने आगे कहा कि इन्हें गैर-कानून तरीके से भारत लेकर आने और सिम दिलवाने वाले को पुलिस ढूंढ रही है। बाकि मामले की जांच चल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App