Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजस्थान में 26 नए पॉजिटिव केस, कोरोना वायरस के खौफ से एक युवक ने बिल्डिंग से लगाई छलांग

राजस्थान में 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस के खौफ ( Corona Awe) से एक युवक बिल्डिंग से कूद गया।

राजस्थान में 26 नए पॉजिटिव केस, कोरोना वायरस के खौफ से एक युवक ने बिल्डिंग से लगाई छलांग
X

राजस्थान में तेजी से बढ़ता मामला सरकार के लिए बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। हर तरफ सावधानियां बरतने के बावजूद कोरोना केस (Corona Cases) थमने के बजाय बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार सुबह तक 26 नए संक्रमित केस पाए गए हैं।

इनमें से कोटा में 8, जयपुर में 6, पाली में 5, उदयपुर, झालावाड़ और अजमेर में 2-2, अलवर में 1 पॉजिटिव मरीज मिला। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 3453 पर पहुंच गई है। वहीं अजमेर में एक मरीज की मौत हो गई। इससे कुल मौतों की संख्या 99 पर पहुंच गया।

युवक ने की आत्महत्या करने की कोशिश

इस बीच कोटा से एक खबर आई है कि एक युवक अपने घर के तीसरी मंजिल से छलांग लगा लिया। यह घटना गुरुवार की कैथूनीपोल थाना क्षेत्र की है। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी। उधर, पुलिस हालात को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेज दिया।

हालांकि अभी युवक की इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि युवक की बहन कोरोना पॉजिटिव है। इस कारण युवक को खौफ हो गया था कि उसे भी कोरोना हो गया है। इसके चलते युवक ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की।

नए जिले में कोरोना (Coronavirus) की एंट्री

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1121 मरीज पाए गए हैं। वहीं, जोधपुर में 889, कोटा में 231, अजमेर में 189, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49, झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, लोग वायरस के शिकार हुए हैं।

इसके अलावा दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 55, धौलपुर में 21, अलवर में 19, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 22, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4, सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है।

एक नए मरीज की मौत (Corona Death)

अजमेर में 1 और कोरोना मरीज की मौत हो गई। इससे राजस्थान में कोरोना से अब तक 99 लोगों की मौत हुई है। इनमें से कोटा में 10, भीलवाड़ा में 2, जयपुर में 55, जोधपुर में 16, नागौर में 2, सीकर में 2, भरतपुर में 2, एक प्रतापगढ़, अजमेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 2, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और टोंक में एक मरीज की मौत हो चुकी है।


और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story