राजस्थान में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए और व्यक्ति की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 1495
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि नागौर के अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई।

राजस्थान में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित के 17 नये मामले सामने आये हैं। सोमवार को राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए हैं।
नये मामलों में बांसवाड़ा, अजमेर, नागौर में एक-एक, झुंझुनू, जोधपुर और कोटा में 2-2 और जयपुर में 8 मामले शामिल हैं। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 1495 हो गए हैं। जिसमें से 205 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है।
17 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan so far - 1 each in Ajmer, Banswara & Nagour, 2 each in Jhunjhunu, Jodhpur & Kota and 8 in Jaipur. Total of positive cases in the state rises to 1495. Total 24 deaths and 205 recovered in the state: Rajasthan Health department pic.twitter.com/zLnPSgdaT6
— ANI (@ANI) April 20, 2020
राजस्थान में एक की मौत
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि नागौर के अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई। व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित था।