राजस्थान में 122 नए कोरोना संक्रमित केस, एक और पॉजिटिव मरीज की मौत
राजस्थान में 122 नए कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। वहीं एक और मरीज (Positive Patient) की मौत हो गई।

राजस्थान में मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 122 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से डुंगरपुर में 48, पाली में 29, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में 5, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनू में 2-2, दौसा, झालावाड़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, टोंक, अलवर और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला।
इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों (Infected Patients) का आंकड़ा 5629 पर पहुंच गया है। वहीं बढ़ते संक्रमण के बीच एक और मरीज की मौत हो गई। मरीज भरतपुर के रहने वाले थे। इसके बाद मौतों का आंकड़ा 139 पर पहुंच गया।
रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए
अगर सोमवार की बात करें तो एक रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। एक दिन में 350 नए केस मिले। इतना ही नहीं नए संक्रमण केस के बीच 7 मरीजों की मौतें भी सामने आई। नए केस में सबसे ज्यादा 64 मरीज डूंगरपुर में मिले।
भीलवाड़ा और जालौर में 25-25, जयपुर के सेंट्रल जेल में 8, नाहरी का नाका और शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड के 7-7 सहित 47 नए मरीज मिले। इसके अलावा जोधपुर में 35, उदयपुर में 21, जैसलमेर में 12, राजसमंद में 10, बीकानेर, भरतपुर और सीकर में 6-6 केस पाए गए हैं।
वहीं, चित्तौड़गढ़ और दौसा में 5-5, बांसवाड़ा और पाली में 4-4, धौलपुर में 3, टोंक, झुंझुनूं, कोटा, नागौर में 2-2 और अजमेर में एक मरीज मिला। उधर, कोटा, पाली, नागौर और जालौर, उदयपुर में 1-1 और जयपुर में 2 मरीजों की मौत हुई।
31 जिलों में कोरोना (Coronavirus) का आतंक
प्रदेश में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 1627 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1118 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। कोटा में 331, अजमेर में 257, उदयपुर में 411, टोंक में 150, चित्तौड़गढ़ में 159, नागौर में 190, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 72, पाली में 161, जालौर में 97 मरीज पाए गए हैं।
जैसलमेर में 73 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है। वहीं झालावाड़ में 50, झुंझुनूं में 60, भीलवाड़ा में 80, बीकानेर में 53, मरीज मिले हैं। उधर,दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 47, राजसमंद में 53, सिरोही में 49, डूंगरपुर में 172, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 45, सवाई माधोपुर में 17 मरीज मिला।
इसके अलावा बाड़मेर में 33, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 और बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
कोरोना से अब तक 139 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 139 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 72, जोधपुर में 17, कोटा में 12, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।