राजस्थान: जीका का कहर जारी पांच नए मामले सामने आए, आंकड़ा 120 के पार पहुंचा
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका वायरस से संक्रमण के पांच नये मामले सोमवार को सामने आए और इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 120 के पार हो गई है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका वायरस से संक्रमण के पांच नये मामले सोमवार को सामने आए और इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 120 के पार हो गई है।
स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित पांच नये मरीजों के सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 120 के पार हो गई।
उन्होंने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित 120 से अधिक मरीजों में से 111 लोग अब संक्रमण मुक्त पाये गये हैं।
Till, now, 120 people have tested positive for #Zika Virus in the state out of which 105 of them have been treated. Door-to door survey is being done for screening and awareness of #Zika Virus: Rajasthan Health Minister Kalicharan Saraf pic.twitter.com/AEo2SICAzq
— ANI (@ANI) October 22, 2018
उन्होंने बताया कि जीका संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये आज वार्ड 23 और 82 में सुबह फॉगिंग के जरिये मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया गया वहीं शाम को वार्ड 79 में मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया गया।
राजधानी में जीका संक्रमण के अधिकतर मामले शास्त्री नगर इलाके में पाये गये हैं। इलाके में फॉगिंग और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लार्वा को नष्ट करने के उपाय किये जा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App