राजस्थान : बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 10 लोगों की दर्दनाक मौत और 25 घायल
राजस्थान के बिकानेर जिल के श्री डूंगरगढ़ के निकट नेशनल हाइवे 11 पर ट्रक और यात्रियों से भरी बस के बीच टक्कर हो गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

राजस्थान में आज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान के बिकानेर जिल के श्री डूंगरगढ़ के निकट नेशनल हाइवे 11 पर ट्रक और यात्रियों से भरी बस के बीच टक्कर हो गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है।
Rajasthan: 10 people killed, 20-25 injured in collision between a bus and truck on National Highway 11 near Shri Dungargarh in Bikaner district pic.twitter.com/Pcfc42xdix
— ANI (@ANI) November 18, 2019
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पुलिस ने क्रैन के जरिए वाहनों के रोड से हटवाया। पुलिस ने सभी घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App