पंजाब: फरीदकोट में दो महिलाओं को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज
पंजाब के फरीदकोट से दो पुरुषों के द्वारा दो महिलओं को सरेआम पीटना का मामला सामने आया है। बीच सड़क पर दो पुरुष महिलाओं को पीटते रहे और सड़क पर लोग तमाशबीन बने रहे।

पंजाब के फरीदकोट से दो पुरुषों के द्वारा दो महिलओं को सरेआम पीटना का मामला सामने आया है। बीच सड़क पर दो पुरुष महिलाओं को पीटते रहे और सड़क पर लोग तमाशबीन बने रहे।
भीड़ में से किसी शख्स ने भी महिलाओं को बचने की हिम्मत नहीं जुटाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Punjab: Two women thrashed by two men in Kotkapura area in Faridkot. Gurmit Kaur SP Faridkot (pic 2), says, "On the basis of viral video, FIR lodged. Investigation is underway. It is related to a property dispute. Case registered against the culprits." (05.07.2019) pic.twitter.com/vkKqcqDgjB
— ANI (@ANI) July 6, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के मुातबिक शुक्रवार को फरीदकोट के कोट कपूरा इलाके में दो पुरुषों ने दो महिलाओं को जमकर पीटा। इस मामले के संबंध में फरीदकोट एसपी गुरमीत कौर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दी की गई है और इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि यह मामला संपत्ति विवाद से संबंधित है। दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App