Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब : मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों को बचाया गया कई के फंसे होने की आशंका

तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास थी। इस इमारत की साइड में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि दो जेसीबी खुदाई के काम में लगे थे। जेसीबी ऑपरेटर ने इमारत की दीवार को टक्कर मारी जिससे इमारत ढह गई।

पंजाब : मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों को बचाया गया कई के फंसे होने की आशंका
X
मोहाली में इमारत गिरी

पंजाब के मोहाली में आज एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें कई लोग दब गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 2 लोगों का मलबे में से निकाल लिया गया है। मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास थी। इस इमारत की साइड में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि दो जेसीबी खुदाई के काम में लगे थे। जेसीबी ऑपरेटर ने इमारत की दीवार को टक्कर मारी जिससे इमारत ढह गई।

पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहाली जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे में बिल्डिंग के समीप खड़े मोबाइल टावर भी गिर गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

और पढ़ें
Next Story