फिर छलका सिद्धू का पाक-प्रेम, कहा- आतंकवाद का कोई देश नहीं होता
यह निंदनीय है, यह कायरतापूर्ण कृत्य है। इसे बातचीत के माध्यम से एक स्थायी समाधान की आवश्यकता है, कब तक जवान अपने जीवन का बलिदान करेंगे? कब तक जारी रहेगा रक्तपात? ऐसा करने वाले लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। गालियां मदद नहीं करेंगी।

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होने कहा कि यह निंदनीय है, यह कायरतापूर्ण कृत्य है। इसे बातचीत के माध्यम से एक स्थायी समाधान की आवश्यकता है, कब तक जवान अपने जीवन का बलिदान करेंगे? कब तक जारी रहेगा रक्तपात? ऐसा करने वाले लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। गालियां मदद नहीं करेंगी।
Navjot Singh Sidhu: It is condemnable, it's a cowardly act. It needs a permanent solution through dialogue, how long will the Jawans sacrifice their lives? How long will the bloodshed continue? People who do this must be punished. Hurling abuses won't help. #PulwamaAttack pic.twitter.com/R927il2bx1
— ANI (@ANI) February 15, 2019
इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि इससे पहले चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू से जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान की इस हरकत पर आपका क्या कहना है? तो नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जो घटना हुई है, वह कायरतापूर्ण है। उसकी वह निंदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता। उनकी कोई जात नहीं होती।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App