पठानकोट में आर्मी वर्दी में दिखे 2 संदिग्ध आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
पंजाब में पठानकोट के तारागढ़ में बीती रात दो संदिग्ध आतंकियों को भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) की वर्दी में देखा गया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

पंजाब में पठानकोट के तारागढ़ में बीती रात दो संदिग्ध आतंकियों को भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) की वर्दी में देखा गया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस और सेना के जवानों नें सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आसपास के इलाके में भी अलर्ट जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादीपुर के रहने वाले किसान बलबीर सिंह ट्रैक्टर ने खेत पर से घर जाते समय रास्ते में दो लोग आर्मी की वर्दी में देखा। दोनों ने पीठ पर बड़े-बड़े बैग भी लाद रखे थे।
यह भी पढ़ें- शिवसैनिकों से भरी 2 ट्रेनें अयोध्या पहुंचीं, दोपहर को पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे
इसके बाद एक अन्य शख्स ने इन दोनों संदिग्ध को गन्ने के खेत में घुसते देखा। दोनों लोगों से जानकारी मिलने के बाद सरपंच ने इसकी सूचना एसएचओ को दी। इसके बाद वायरलैस से मैसेज फ्लैश कर अलर्ट किया गया।
जेएंडके नंबर की एक कार पुलिस को गांव मुठी के पास खड़ी मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर लताशी भी की है। लेकिन पुलिस को कार से कुछ नहीं मिला है। फिलाहल संदिग्ध आतंकियों की तलाश में पुलिस और सेना के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- pathankot punjab pathankot suspected terrorist punjab police pathankot alert punjab terrorism indian army terrorist pathankot alert pakistan punjab news search operation underway पठानकोट पंजाब संदिग्ध आतंकी आर्मी वर्दी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट सर्च ऑपरेशन जारी इंडियन आर्मी आतंकी पाकिस्तान पठानकोट संदिग�