Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PU Student Union Election : पीयू कैंपस में सोई ने लहराया परचम, चेतन चौधरी बने अध्यक्ष

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र काउंसिल चुनाव में इस बार सोई ने परचम लहरा दिया है। शुक्रवार को हुए चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की छात्र इकाई स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन आफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोई) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चेतन चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की है।

PU Student Union Election : पीयू कैंपस में सोई ने लहराया परचम, चेतन चौधरी बने अध्यक्ष
X
Student Union Election 2019 soi Chetan Chaudhary becomes president punjab university chandigarh

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र काउंसिल चुनाव में इस बार सोई ने परचम लहरा दिया है। शुक्रवार को हुए चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की छात्र इकाई स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन आफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोई) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चेतन चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की है।

चेतन चौधरी ने 379 वोट से जीत दर्ज की है। चेतन चौधरी को 2792 वोट मिले जबकि पारस रतन को 2313 वोटों मिले। पारस रतन 2313 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि एसएफएस की प्रिया तीसरी और एनएसयूआई के निखिल नर्मेता चौथे स्थान पर रहे।

सुबह से ही गर्माने लगा था चुनावी माहौल

एनएसयूआई के राहुल कुमार वाइस प्रेसीडेंट बने हैं वहीं तेगबीर सिंह सेक्रेटरी और मनप्रीत सिंह महाल ज्वाइंट सेक्रेटरी बने हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) छात्र काउंसिल चुनाव में सभी सीटों के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। बता दें कि सुबह नौ बजे से चुनावी माहौल गर्माने लगा था।

चुनाव लगभग ही 12 बजे समाप्त हो गया है, इसके बाद रुझान आने शुरू हो गए। इस दौरान सभी संगठन के नेता खुश नजर आए। क्योंकि उन्हें रुझानों के मुताबिक अपनी जीत की उम्मीद हो गई थी।


जब गिनती शुरू हुई तो एबीवीपी और एसएफएस संगठन आगे चल रही रहे थे। लेकिन सोई-पुसू-आईएसए-हिमसू गठबंधन सभी को पछाड़ा हुआ आगे निकल गया और और चेतन चौधरी अध्यक्ष बन गए। हालांकि सोई गठबंधन सिर्फ अध्यक्ष पद ही जीतने में सफल रहा।

किसको मिले कितने वोट




और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story