Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब में 17 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

एक बड़े फेरबदल में, पंजाब सरकार ने रविवार को 17 आईएएस अधिकारियों और 12 पीएससी अफसरों का तुरंत प्रभाव से तबादला कर दिया।

पंजाब में 17 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
X

पंजाब सरकार ने रविवार को 17 आईएएस अधिकारियों और 12 पीएससी अफसरों का तुरंत प्रभाव से तबादला कर दिया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी सरवजीत सिंह को जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात किया गया है और उन्हें खनन एवं भूविज्ञान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि जसपाल सिंह को परिवहन महकमे में प्रधान सचिव पद का प्रभार दिया गया है।
स्कूली शिक्षा के मौजूदा सचिव कृष्ण कुमार को शासन सुधार और सार्वजनिक शिकायतों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजय नामदेव राव जादे को पंजाब अवसरंचना विकास बोर्ड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है और उन्हें बागवानी विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन विभाग के सचिव रवींद्र कुमार कौशिक को रूपनगर मंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि गुरलवलीन सिंह सिद्धू को डीपीआई (कॉलेज) के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story