Operation Blue Star : आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
पंजाब के अमृतसर सर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सेना ने आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था।

पंजाब के अमृतसर सर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सेना ने आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान चलाया था।
Amritsar: Security heightened at the Golden Temple on the anniversary of Operation Blue Star. #Punjab pic.twitter.com/MciWYLb8iB
— ANI (@ANI) June 6, 2019
प्रशासन ने ब्लू स्टार की बरसी से पहले कानून व्यवस्था न खराब हो इसके लिए शहर के कई हिस्सों में फ्लैग मार्च भी किया। शहर में 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाया गए हैं साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी संवेदनसील इलाकों पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
ऑपरेशन ब्लू स्टार अभियान उन अलगाववादियों को खदेड़ने के लिए किया गया था जो बीते 3 साल से अमृतसर मंदिर में ही डेरा जमाकर बैठे थे। उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस ऑपरेशन के लिए सेना को आदेश दिया था। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए इसकी रणनीति पर काफी काम हो चुका था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App