''कार्यक्रम का आयोजन मैदान में किया था, ट्रेन की पटरियों पर नहीं''
पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को दशहरा समारोह के दौरान हुए रेल हादसे पर कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मिट्ठू ने बायन दिया है।

पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को दशहरा समारोह के दौरान हुए रेल हादसे पर कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मिट्ठू ने बायन दिया है।
दशहरा समारोह का आयोजन करने वाले सौरभ मिट्ठू ने हादसे पर सफाई देते हुए कहा कि हम लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन मैदान में किया था, रेलवे ट्रेक पर नहीं किया।
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे ट्रेक पर खड़ें लोगों को हटाने के लिए बार- बार ऐलान किया गया लेकिन इसके बावजूद भी लोग रेलवे ट्रेक पर खड़े रहे।
We were holding the event in the ground¬ on the railway tracks,even after repeated announcements,people continued to stand on the railway tracks. I can't be held responsible for #AmritsarTrainAccident: Saurabh Mithu,who organised the Dussehra event near Joda Phatak in Amritsar pic.twitter.com/87t7itAHll
— ANI (@ANI) October 24, 2018
अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। बता दें कि बीते शुक्रवार की देर शाम जोड़ा फाटक के निकट रावण दहन के दौरान डीएमयू ट्रेन की चपेट में आने से 61 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
इस हादसे में करबी 72 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों का इलाज अस्पातल में जारी है। इस हादसे के बाद लोगों ने रेलवे ट्रेक पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App