दुर्घटना के बाद जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा स्थगित, रेल राज्यमंत्री घटनास्थल के लिए रवाना
अमृतसर के पास शुक्रवार को रेलवे की पटरी के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की घटना के तीन घंटे बाद भी जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Oct 2018 12:06 AM GMT Last Updated On: 20 Oct 2018 12:06 AM GMT
अमृतसर के पास शुक्रवार को रेलवे की पटरी के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की घटना के तीन घंटे बाद भी जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का जहां रास्ता बदला गया है वहीं कई को जालंधर के पास रोककर रखा गया है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं।
अमृतसर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, 'मैं भी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो रहा हूं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोग पटाखों के शोर के कारण ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story