अब राधे मां जा सकती हैं राम रहीम वाली जेल में!
हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा कि अब तक इस मामले में कुछ क्यों नहीं किया गया।

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के बाद अब हाथ में त्रिशूल लेकर खुद को देवी बताने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब के एक शख्स ने राधे मां के खिलाफ हाईकोर्ट से मामला दर्ज करने की अपील की है।
पंजाब के फगवाड़ा में रहने वाले सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील की थी जिसकी सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला पुलिस को फटकार लगाई है।
इसे भी पढ़ें: भारत छोड़ नेपाल भागी हनीप्रीत, पुलिस छान रही खाक!
हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा कि अब तक इस मामले में कुछ क्यों नहीं किया गया। सुरेंद्र मित्तल का आरोप है कि राधे मां उनको रात को कभी फोन करके परेशान करती हैं और डरा-धमकाकर उन्हें अपने खिलाफ बोलने से रोकती हैं। सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कुछ महीनों पहले राधे मां के खिलाफ पंजाब पुलिस से शिकायत की थी।
पंजाब पुलिस को 13 नवंबर से पहले हाईकोर्ट को जवाब देना होगा। इसके साथ ही पुलिस को यह भी बताना होगा कि इस मामले में कोई आपराधिक मामला बनता है या नहीं और अगर आपराधिक मामले जैसा कुछ है तो अभी तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App