Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब समाचार: सिद्धू के इस्तीफे के बाद विधायकों में मंत्री बनने को लेकर मची होड़, अब इनके पास रहेगा पदभार

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद से ही उनकी जगह पर किसे मंत्री बनाया जाएगा इसकी चर्चा छिड़ गई है। कुर्सी पाने की होड़ में कई नेताओं ने अपना जोर लगाया लेकिन सभी की दावेदारी को दरकिनार करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने खुद ही विभाग संभाला। कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने कहा कि नवजोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है फिलहाल उनके विभाग को कैप्टन अमरिंदर ही संभालेंगे।

सिद्धू के इस्तीफे के बाद विधायकों में मंत्री बनने को लेकर मची होड़, लेकिन इनके पास रहेगा पदभार
X
After Navjot Singh Sidhu Resignation MLA Fighting For Cabinet Minister Seat

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद से ही उनकी जगह पर किसे मंत्री बनाया जाएगा इसकी चर्चा छिड़ गई है। कुर्सी पाने की होड़ में कई नेताओं ने अपना जोर लगाया लेकिन सभी की दावेदारी को दरकिनार करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने खुद ही विभाग संभाला। कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने कहा कि नवजोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है फिलहाल उनके विभाग को कैप्टन अमरिंदर ही संभालेंगे।

मालूम हो कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनके पद को लेने के लिए विधायकों में होड़ मच गई थी। विधायक संगत सिंह गिलजीयां, राकेश पांडेंय, डॉ. राजकुरमार वेरका, प्रगट सिंह उनकी खाली कुर्सी को लेने के लिए खूब जोर आजमाइश लगाए। कैप्टन के करीबी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री राणा गुरजीत ने भी अपना दावा पेश किया। दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही किसी को यह मंत्रालय सौंपा जाएगा।


गौरतलब है कि पंजाब में सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के विवाद के कारण कैप्टन ने सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया था जिसके कारण वे खफा चल रहे थे। कैप्टन द्वारा कोई नरमी नहीं दिखाए जाने के बाद सिद्धू ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे की कॉपी उन्होंने ट्विटर पर 15 जुलाई को सार्वजनिक किया।

इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे के बाद चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास भी खाली कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर साझा किया।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story