अमृतसर में घुसा आतंकी जाकिर मूसा, मचा हड़कंप, पुलिस ने लगाए पोस्टर
पंजाब में आतंकी जाकिर मूसा के घुसने की खबर से राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है, ताकि पठानकोट जैसी कोई दूसरी वारदात एक बार फिर से ना हो जाए।

पंजाब में आतंकी जाकिर मूसा के घुसने की खबर से राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है, ताकि पठानकोट जैसी कोई दूसरी वारदात एक बार फिर से ना हो जाए। पुलिस ने जाकिर मूसा के पोस्टर जारी किए हैं।
गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि हमारे पास जाकिर मूसा के अमृतसर के पास होने की खुफिया जनाकारी मिली। इसलिए हमने सार्वजनिक तौर पर मूसा के पोस्टर लगाएं हैं और जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की कोई जानकारी मिले ते तुरंत बताएं।
We had inputs that some Jaish-e-Mohammed (JeM) terrorists have infiltrated in Punjab through Ferozpur. So have taken precautionary measures. Extra forces have been deployed. Checking is underway: Gurdaspur SSP Swarandeep Singh. (15.11.18) pic.twitter.com/csBCKvoCjd
— ANI (@ANI) November 16, 2018
इसका अलावा उन्होंने कहा कि हमारे पास इनपुट है कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकवादी फिरोज़पुर के रास्ते पंजाब में घुस आए हैं। इसलिए हमने सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। साथ ही हमने अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App