पंजाब : नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी मिले सीएम अमरिंदर सिंह से, विकास कार्यों पर की चर्चा
पंजाब के नवनिर्वाचित सांसद आज सीएम कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की तथा राज्य में अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के बारे में चर्चा की। इसी कड़ी में आज दिल्ली में सीएम अमरिंदर से मुलाकात करने पूर्व केंद्रीय मंत्री व आनंदपुर साहिब सीट से सांसद मनीष तिवारी पहुंचे।

पंजाब के नवनिर्वाचित सांसद आज पंजाब के सीएम कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात किए तथा राज्य में अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के बारे में चर्चा की। इसी कड़ी में आज दिल्ली में सीएम अमरिंदर से मुलाकात करने पूर्व केंद्रीय मंत्री व आनंदपुर साहिब सीट से सांसद मनीष तिवारी पहुंचे।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक तिवारी यह नैतिक मुलाकात थी लेकिन दोनों नेताओं ने पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन व प्रदेश में विकास को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई। जहां सीएम अमरिंदर ने उन्हें जीत की बधाई दी।
बैठक में सीएम अमरिंदर ने कहा कि आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के विकास के विभिन्न प्रोजेक्टों की सूची तैयार करके उन्हें दें ताकि वे क्षेत्र का विकास करा सकें। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 13 में से आठ संसदीय सीटों पर जीत हासिल की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App