पंजाब : बारिश के कारण गई एक परिवार के चार लोगों की जान
मौसम विभाग की मानें तो 6 मार्च यानी आज दोपहर बाद भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है।

देश की राजधानी समेत कई राज्यों में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पंजाब में आज सुबह भारी बारिश के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बारिश के कारण पंजाब में अमृतसर के म्यूल चाक में एक हादसा हो गया। यहां पर भारी बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। जिसमें दबकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
Punjab: Four members of a family died after the roof of their house collapsed in Mule Chak, Amritsar today, following heavy rainfall in the area.
— ANI (@ANI) March 6, 2020
जैसे ही छत के गिरने की आवाज नजदीक के लोगों को सुनाई दी। तभी लोगों की भीड़ जुट गई। कोई देर न करते हुए लोग, मलबा हटाकर परिवार के सदस्यों को बचाने में जुट गए। जानकारी मिली है कि जबतक लोगों ने उन्हें बार निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
ओलो के साथ भारी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग की मानें तो 6 मार्च यानी आज दोपहर बाद भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। जबकि पंजाब के कुछ हिस्सों में अब भी हल्की-हल्की बारिश हो रही है।