Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पंजाब: पराली जलाने के विवाद पर किसानों का प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक को किया जाम

पंजाब के किसानों ने पराली जलाने को लेकर चल रहे विवाद पर बटाला के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। किसानों ने पंजाब में सरकार से अधिक चीनी मिले बनांने की मांग की है।

पंजाब: पराली जलाने के विवाद पर किसानों का प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक को किया जाम
X

पंजाब के किसानों ने गुरूवार को पराली जलाने को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बटाला के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने पंजाब में सरकार से और अधिक चीनी मिले बनांने की मांग की है।

इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकत की, इस दौरान उन्होंने पंजाब के किसानों को पराली के बदले मुआवजा देने की मांग की थी।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फसल कटाई के मौसम के करीब राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों में सहयोग करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में फसलों की कटाई के बाद पराली जलाने की समस्या बढ़ सकती है और इस मामले में सरकार को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाये जाने से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्रदुषण का खतरा बेहद बढ़ जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story