पंजाब: पराली जलाने के विवाद पर किसानों का प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक को किया जाम
पंजाब के किसानों ने पराली जलाने को लेकर चल रहे विवाद पर बटाला के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। किसानों ने पंजाब में सरकार से अधिक चीनी मिले बनांने की मांग की है।

पंजाब के किसानों ने गुरूवार को पराली जलाने को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बटाला के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने पंजाब में सरकार से और अधिक चीनी मिले बनांने की मांग की है।
इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकत की, इस दौरान उन्होंने पंजाब के किसानों को पराली के बदले मुआवजा देने की मांग की थी।
Punjab: Farmers blocked railway track near Batala today to protest against issues of stubble burning and demand for more sugar mills in the state. pic.twitter.com/DYjVlIoA6z
— ANI (@ANI) October 18, 2018
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फसल कटाई के मौसम के करीब राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों में सहयोग करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में फसलों की कटाई के बाद पराली जलाने की समस्या बढ़ सकती है और इस मामले में सरकार को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाये जाने से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में प्रदुषण का खतरा बेहद बढ़ जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- punjab farmers protest railway track blocked punjab cm capt amarinder singh narendra modi amarinder singh met pm modi compensation punjab farmers parli burning stubble burning punjab news sri guru nanak dev sri guru nanak dev 550th birth anniversary guru nanak pm modi pollution air pollution in delhi hindi news breaking news india news किसान प्रदर्शन रेलवे ट्रैक जाम पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन