Video : कांग्रेस नेता के भाई ने महिला को लात घूसों से सरेआम पीटा, 6 गिरफ्तार
पंजाब में कांग्रेस नेता के भाई ने सरेआम एक महिला की पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद के भाई ने उस महिला को उधार पैसा दिया था जिसके कारण वह पैसा समय पर न मिलने के कारण मारने लगा।

पंजाब में कांग्रेस नेता के भाई ने सरेआम एक महिला की पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि मामला पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षद के भाई ने उस महिला को उधार पैसा दिया था जिसके कारण वह पैसा समय पर न मिलने के कारण मारने लगा। महिला की पिटाई का अंजाम पार्षद व उसके सहयोगी ने मिलकर दी है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला को चप्पल, लात-घूसों व बेेल्ट से पीटा जा रहा है। दो महिलाएं भी घटना स्थल पर मौजूद हैं जो महिला का बचाव कर रही हैं, महिला बार-बार बचाने जा रही है और बार-बार कांग्रेसी नेता का भाई उसे ढकेल दे रहा है। महिला मदद के लिए हाथ हिलाकर और चिल्लार गुहार लगा रही है, लेकिन कोई नहीं बचा रहा है। बगल में एक युवक है जो इस घटना का वीडियो बनाने में मशगूल है।
Muktsar: Woman thrashed by brother of Congress councillor Rakesh Chaudhary and his aides over a money lending issue. As per info 6 ppl arrested but visuals show how fearless criminals are. Severe punishment should be given.
— Arshdeep (@arsh_kaur7) June 14, 2019
( Disturbing visuals) #Punjab pic.twitter.com/NfelPXWsfC
इस घटना पर मुक्तसर पुलिस के एसएसपी का कहना है कि यह बेहद निंदनीय घटना है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार की है और कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें जल्द ही सजा दिलाई जाएगा। पुलिस ने महिला को फिलहाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
Muktsar: Woman thrashed by brother of Congress Councillor Rakesh Chaudhary and his aides over a money lending issue. SSP Manjeet Dhesi says 'This is an extremely unfortunate incident, we have arrested 6 ppl and will push for severe punishment.Victim admitted to hospital' #Punjab pic.twitter.com/J5PyfZJoi2
— ANI (@ANI) June 14, 2019
इससे पहले भी चुनाव के दौरान गुजरात से एक मामला सामने आया था जहां एक भाजपा नेता एक एनसीपी महिला नेता की सरेराह पिटाई कर दी थी। हालांकि बाद में दोनों ने मामले में समझौता कर दिया था। महिला पाइप लाइन की शिकायत लेकर पहुंची थी जिसके बाद गुस्सा में भाजपा विधायक ने सड़क पर ही उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App