Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

VIdeo : बाढ़ प्रभावित जिलों का पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया हवाई सर्वेक्षण

पंजाब में संगरूर और पटियाला के बड़े हिस्सों में घग्गर नदी के बांध दरकने से बाढ़ की स्थिति आ गई है। इस कारण कई क्षेत्रों में नदी का पानी भर गया है। किसानों का फसल भी चौपट हो गया है। इन जिलों के प्रभावित इलाकों का सीएम अमरिंदर सिंह ने आज यानी मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिए इसके साथ ही वे किसानों से भी मिलने जाएंगे।

पंजाब के सीएम सिंह ने अंतिम बर्ष की परीक्षाओं के लिए जारी एमएचए आदेशों को रद्द करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
X
सीएम अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

पंजाब में संगरूर और पटियाला के बड़े हिस्सों में घग्गर नदी के बांध दरकने से बाढ़ की स्थिति आ गई है। इस कारण कई क्षेत्रों में नदी का पानी भर गया है। किसानों का फसल भी चौपट हो गया है। इन जिलों के प्रभावित इलाकों का सीएम अमरिंदर सिंह ने आज यानी मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिए इसके साथ ही वे किसानों से भी मिलने जाएंगे।

पंजाब सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सीएम अमरिंदर सबसे पहले मूनक तहसील के प्रभावित गांवों का सर्वे करेंगे। इस दौरान जनता, अधिकारी व पुलिसकर्मी उनसे बाढ़ की समस्या से हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी देंगे। हवाई सर्वेक्षण के दौरान सीएम अमरिंदर के साथ जल संसाधन, पुनर्वास विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।


मालूम हो कि राज्य में घग्गर नदी के बांध टूट जाने से कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसानों का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। नदी का पानी कई गांवों में समा गया है जिससे गांवों वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि इससे पहले भी घग्गर नदी के बांध टूटने से बाढ़ आ गई थी जिससे कई गांवों का फसल चौपट हो गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story