कल से इजराइल के दौरे पर रहेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अमृतसर ट्रेन हादसे के चलते रद्द किया था दौरा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल इजराइल जाने और निर्धारित बैठकें करने का फैसला किया है। उन्हें 19 अक्टूबर की शाम को इजराइल जाना था लेकिन अमृत ट्रेन हादसे चलते दौरे को रद्द कर दिया गया था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Oct 2018 10:54 PM GMT
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल इजराइल जाने और निर्धारित बैठकें करने का फैसला किया है। उन्हें 19 अक्टूबर की शाम को इजराइल जाना था लेकिन अमृत ट्रेन हादसे चलते दौरे को रद्द कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह इजराइल के साथ तीन मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
Punjab CM Capt. Amarinder Singh has decided to visit Israel & hold scheduled meetings there tomorrow. He was scheduled to visit Israel on evening of Oct 19 but the visit was cancelled in wake of #AmritsarTrainAccident. He is supposed to sign 3 Memoranda of Understanding in Israel pic.twitter.com/mZnI6jUIdr
— ANI (@ANI) October 21, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story