कोटकपूरा कांड को लेकर पंजाब सीएम ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2015 में हुए कोटकापुरा फायरिंग कांड को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 July 2018 12:57 PM GMT
12 अक्टूबर 2015 को गांव बरगाड़ी में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के दौरान धरना दे रहे हजारों सिख संगत पर बिना वजह लाठीचार्ज करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has handed over the probe into 2015 Kotkapura and Behbal Kalan firing that followed the Bargari Guru Granth Sahib sacrilege, to the Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/HedFmqJufd
— ANI (@ANI) July 30, 2018
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 205 में हुए कोटकापुरा फायरिंग कांड को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोटकापुरा फायरिंग कांड के दौरान आंसू गैस के गोले छोड़ना और गोली चलाना निंदनीय घटना की सीबीआई जांच करेंगी।
जानें मामला
12 अक्टूबर 2015 को गांव बरगाड़ी में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद इस मामले को लेकर सिख संगठनों व संगत द्वारा कोटकपूरा व बरगाड़ी में धरना प्रदर्शन चल रहा था।
इसी धरने के दौरान 14 अक्टूबर 2015 को पुलिस द्वारा गोलीबारी की गई। जिसमें काफी नुकसान हुआ। धरने पर बैठ कर सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रही सिख संगत पर गोलियां चलाई थीं। जिसकी सभी ने निंदा की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story