Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पंजाब निकाय चुनाव 2017ः नवजोत सिंह सिद्दू और नवजोत कौर ने किया मतदान

पंजाब में आज निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग ने जालंधर, अमृतसर और पटियाला नगर निगमों, 29 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 873 केंद्र और 1938 बूथ बनाए गए हैं।

पंजाब निकाय चुनाव 2017ः नवजोत सिंह सिद्दू और नवजोत कौर ने किया मतदान
X

पंजाब में आज निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। पंजाब केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्दू ने पंजाब निकाय चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने अमृतसर वार्ड नंबर 9 के पोलिंग स्टेशन पांच में मतदान किया।

राज्य चुनाव आयोग ने जालंधर, अमृतसर और पटियाला नगर निगमों, 29 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 873 केंद्र और 1938 बूथ बनाए गए हैं। इन तीनों नगर निगमों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो गए हैं और शाम चार बजे तक मतदान होंगे। इसी दिन मतदान के बाद चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

नगर परिषद व नगर पालिका के चुनाव के लिए 233 बूथों को संवेदनशील व 35 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी करवाने की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है।

चुनाव आयोग ने कहा
चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि 29 नगर परिषद में 327 वार्डों पर चुनाव करवाए जा रहे हैं। 1350 उम्मीदवार इन वार्डों से अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। 268909 मतदाताओं में 139695 पुरुष व 129214 महिला मतदाता उम्मीदवारों को जनादेश जारी करेंगे।
90 उम्मीदवारों ने मतदान से पहले ही हासिल की जीत
चुनाव में 90 उम्मीदवारों ने मतदान से पहले ही मैदान मार लिया है। इन उम्मीदवारों के खिलाफ दूसरे किसी दल से कोई उम्मीदवार मैदान में आया ही नहीं। नतीजतन इन्हें आयोग ने पहले ही जीत की क्लीन चिट दे चुका है।
925 उम्मीदवार मैदान में
तीन नगर निगमों अमृतसर, पटियाला और जालंधर के लिए लगभग 925 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
32 पोलिंग स्टेशन
इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 3200 पोलिंग स्टेशन बनाएं हैं। इसमें से 756 पोलिंग स्टेशन अकेले अमृतसर में, 563 जालंधन और 254 पटियाला में हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story