पंजाब मंत्रिमंडल विस्तार: कैप्टन की सलाह पर राज्यपाल ने आवंटित किए विभाग, सिद्धू से छिना प्रभार
कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को आवास एवं शहरी विकास का प्रभार दिया गया है। नवजोत सिंह सिद्ध के पास अब केवल स्थानीय निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले रह गए हैं।

पंजाब मंत्रिमंडल में नौ नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ विभागों के फेरबदल में पांच बार के विधायक ओपी सोनी को स्कूली शिक्षा का प्रभार मिला जबकि गुरप्रीत कांगड़ को बिजली विभाग आवंटित किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सलाह और सिफारिश पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बादनोरे ने आज रात नए मंत्रियों को विभाग आवंटित किए विभागों के आवंटन के साथ ही अब मुख्यमंत्री के पास 19 विभाग रह गए हैं। पहले उनके पास 42 विभाग थे। अब उनके पास गृह, सतर्कता, आबकारी एवं कराधान समेत अन्य विभाग हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि नए मंत्रियों में से सोनी को स्कूली शिक्षा के अलावा स्वतंत्रता सेनानी विभाग, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को खेल एवं युवा मामले, सुखजिंदर सिंह रंधावा को सहकारिता एवं कारावास, गुरमीत सिंह कांगड़ को बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, बलबीर सिंह सिंधु को पशुपालन, दुग्ध उत्पाद संवर्धन और श्रम विभागों का प्रभार मिला है।
इसे भी पढ़ें- पठानकोट एयरबेस के पास तीन संदिग्ध दिखने के बाद हड़कंप, सीएम बोले- चिंता की बात नहीं, सर्च ऑपेशन जारी
विजय इंदर सिंगला को लोक निर्माण एवं सूचना प्रोद्यौगिकी, सुंदर शाम अरोड़ा को उद्योग एवं वाणिज्य, भारत भूषण आशु को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले, सुखबीर सिंह सरकारिया को राजस्व, पुनर्वास तथा आपदा प्रबंधन और जल संसाधन का प्रभार दिया गया।
कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रोन्नत की गई अरूणा चौधरी को सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, परिवहन विभाग का प्रभार दिया गया। इससे पहले उनके पास उच्च शिक्षा तथा स्कूली शिक्षा का प्रभार था।
रजिया सुल्ताना को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्हें उच्च शिक्षा, जल आपूर्ति एवं साफ-सफाई विभाग दिया गया। पहले उनके पास पीडब्ल्यूडी, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास का प्रभार था।
कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को आवास एवं शहरी विकास का प्रभार दिया गया है। उनके पास ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग पहले से हैं।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं मोदी का आलोचक नहीं, लेकिन अपनी बात कहना जारी रखूंगा
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को प्रशासनिक सुधार एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को रोजगार सृजन विभाग आवंटित किये गए हैं।
नवजोत सिंह सिद्ध के पास अब केवल स्थानीय निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले रह गए हैं। पहले उनके पास पुरालेख एवं संग्रहालय का प्रभार भी था।
कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्र को चुनाव एवं शिकायत निवारण का जिम्मा भी सौंपा गया है। उनके पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , अनुसंधान एवं चिकित्सा शिक्षा का प्रभार पहले से है।
साधू सिंह धरमसोत के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनके पास वन, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा जाति कल्याण विभाग का प्रभार है।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App