पंजाब ब्लास्ट: CM अमरिंदर बोले- हमले में ISI समर्थित आतंकी समूहों के शामिल होने से इनकार नहीं
पंजाब में अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में आज बाइक सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

पंजाब में अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में आज बाइक सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तीन सदस्यीय टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है, जहां पर ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है।
Punjab: Three member team of National Investigation Agency (NIA) to reach the blast site in Amritsar today. The blast that took place earlier in the day claimed three lives.
— ANI (@ANI) November 18, 2018
वहीं पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने इस घटना के संबंध में बयान दिया है। डीजीपी ने कहा कि इस घटना में आतंकी ऐंगल मालूम पड़ता है। इसकी वजह यह है कि हमला किसी व्यक्ति पर न होकर एक ग्रुप पर हुआ है। जांच के बाद ही सच्चाई पता चलेगी, कि हमले के पिछे किसका हाथ है।
Three dead & twenty injured in the blast. We are counting it as a terror act. We will find out other details in the further investigation: Punjab DGP Suresh Arora on the blast in Amritsar district. #Punjab pic.twitter.com/ItYksYFibE
— ANI (@ANI) November 18, 2018
घटना के संबंध में सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि आईएसआई समर्थित खालिस्तानी या कश्मीरी समूह के इस हमले में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में छापे मार रही हैं और अलग-अलग ऐंगल पर कई टीमें काम कर रही हैं।
The possibility of involvement of ISI-based Khalistani/Kashmiri terror groups could not be ruled out. Police teams have been rushed to raid suspected hideouts of the assailants and multiple teams are investigating various angles to crack the case: Punjab CM Capt Amarinder Singh pic.twitter.com/W4sToedBmJ
— ANI (@ANI) November 18, 2018
सीएम ने मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए मुफ्त इलाज का भी ऐलान किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amritsar blast nirankari bhawan bomb blast 3 people death 20 injured ISI Khalistani Kashmiri terror Cm Captain amarinder singh border ig Surinder Pal Singh Parmar punjab police crime alert National Investigation Agency NIA DGP Punjab Suresh Arora अमृतसर हादसा राजासांसी गांव निरंकारी भवन पर बम फेंका आतंकी जाकिर मूसा पंजाब पुलिस इंडिया न्यूज स�