पुलवामा आतंकी हमलाः प्रकाश सिंह बादल बोले- नवजोत सिद्धू को सस्पेंड करे कांग्रेस
शिरोमणि अकाली के नेता प्रकाश सिंह बाद ने सोमवार को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में उनकी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि वास्तव में राष्ट्र विरोधी बयान देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

शिरोमणि अकाली के नेता प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में उनकी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि वास्तव में राष्ट्र विरोधी बयान देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
Parkash Singh Badal, Shiromani Akali Dal in Chandigarh : Navjot Singh Sidhu should be suspended from the Congress party for his comments on Pakistan. In fact, a case should be registered against those who make anti-national statements. pic.twitter.com/Nn9Eh9fMxg
— ANI (@ANI) February 18, 2019
इससे पहले आतंकी हमले को लेकर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया। उन्हें चैनल ने रिजाइन करने को कहा गया।
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हुए। इसके बाद सिद्धू ने पाकिस्तान को क्लीनचिट देते हुए कहा था कि चंद लोगों की वजह से पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं इसका विरोध करता हूं लेकिन हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App