लुधियानाः फीस जमा नहीं की तो स्कूल प्रशासन ने स्टुडेंट के हाथ पर लगा दी मुहर
लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल स्कूल ने फीस जमा न करने पर एक स्टुडेंट के हाथ पर फीस रिमाइंडर की मुहर लगा दी। जिसमें लिखा था कि अभिभावक अपने बेटे/बेटी की फीस तुरंत जमा करा दें।

लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल स्कूल ने फीस जमा न करने पर एक स्टुडेंट के हाथ पर फीस रिमाइंडर की मुहर लगा दी। जिसमें लिखा था कि अभिभावक अपने बेटे/बेटी की फीस तुरंत जमा करा दें।
Punjab: Ludhiana administration has constituted a two-member team to probe into the matter where a private school in Ludhiana stamped a boy's arm over pending fees.
— ANI (@ANI) May 27, 2019
इस घटना के बाद से कई अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। वहीं खबर मिलते ही लुधियाना प्रशासन ने इस मामले की जांच को लेकर दो सदस्यों की टीम का गठन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने इस मामले मे जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है। यह मामला पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त लुधियाना के एसडीएन स्कूल का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक हर्षदीप के पैरेंट्स अप्रैल-मई महीने की फीस (760 रूपये महीना) जमा नहीं करा पाए थे। वहीं हर्षदीप की बड़ी बहन ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की है। उसकी भी 6805 रूपये फीस बकाया थी।
हर्षदीप के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। हर्षदीप ने कहा कि एग्जाम चल रहे थे इसलिए मैं बैग नहीं ले गया था। प्रिंसिपल ने मेरे बाएं हाथ पर फीस रिमाइंडर वाला मुहर लगा दिया।
हर्षदीप के पिता ने कहा कि मैं पूरे दिन ऑटो चलाकर लगभग 300 रुपये कमा लेता हूं। मेरा दूसरा बेटा भी काम करता है और उसे हर महीने की 25 तारीख को सैलरी मिलती है। मैंने स्कूल को 25 तारीख को फीस चुकाने की जानकारी दी थी। मैं अपनी बेटी की फीस भी जमा नहीं कर पाया था, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मेरे बेटे के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा।
स्कूल के प्रिंसिपल ने दावा किया है कि बच्चे ने खुद की मुहर लगाने की बात कही थी। मामले पर लुधियाना की डीईओ स्वर्णजीत कौर ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App