पंजाबः गुरदासपुर सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण से भड़के कैदी, मुर्दाबाद के नारे के साथ टावर को किया आग के हवाले
पंजाब के गुरदासपुर स्थित जेल में कैदियों ने अधिकारियों के औचक निरीक्षण से नाराज होकर इसके विरोध में जेल के भीतर ही प्रदर्शन किया और जेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

पंजाब के गुरदासपुर स्थित जेल में कैदियों ने अधिकारियों के औचक निरीक्षण से नाराज होकर इसके विरोध में जेल के भीतर ही प्रदर्शन किया और जेल प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। यही नहीं कैदियों ने जेल में लगे एक टावर को आग के हवाले भी कर दिया।
दरअसल कैदी आज सुबह 4 बजे प्रशासन ने जेल का औचक निरीक्षण किया जिसमें बैरक नंबर 8 से 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जिससे नाराज होकर कैदियों ने जेल के भीतर हंगामा करना शुरु कर दिया।
Prisoners in Gurdaspur jail protest after surprise checks were conducted in the jail premises. 3 mobile phones were recovered during the searches. #Punjab pic.twitter.com/M2OmC9DVHQ
— ANI (@ANI) May 22, 2018
कैदियों की मांग है कि जेल के भीतर उनकी तलाशी नहीं होनी चाहिए। जबकि वहीं दूसरी तरफ जेल प्रशासन को हर रोज कैदियों की तलाशी के आदेश दिए गए है। सूत्रों की माने तो तलाशी का विरोध कर रहे कैदियों और पुलिस प्रशासन के बीच हाथापाई भी हुई।
आपको बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब जेल के भीतर बंद कैदियों से मोबाइल फोन बरामद किए गए हों। इससे पहले भी जेल के भीतर से भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किये जा चुके है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App