पंजाब: कुत्ते ने लड़की को किया जख्मी, मालिक को 6 महीने की कैद
पिटबुल (कुत्ते) के मालिक पिता और पुत्र को शनिवार को एक अदालत ने छह महीने की कैद और 1,000 रुपये का जुर्माने भी जुर्माना लागाया है। क्योंकि उनके पिटबुल प्रजाति के इस कुत्ते ने 10 फरवरी 2018 को बंगा शहर में एक 13 वर्षीय लड़की पर हमला कर दिया था।

पिटबुल (कुत्ते) के मालिक पिता और पुत्र को शनिवार को एक अदालत ने छह महीने की कैद और 1,000 रुपये का जुर्माने भी जुर्माना लागाया है। क्योंकि उनके पिटबुल प्रजाति के इस कुत्ते ने 10 फरवरी 2018 को बंगा शहर में एक 13 वर्षीय लड़की पर हमला कर दिया था।
Nawanshahr: Pitbull owners, father & son, were awarded six-month imprisonment & a fine of Rs 1,000 each by a court yesterday as their dog had mauled a 13-year-old girl in Banga town on February 10, 2018. #Punjab
— ANI (@ANI) June 16, 2019
इस हमले में लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई थी, जिसके बाद लड़की को अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी और उसे अभी और सर्जरी करानी पड़ेगी। पंजाब के शहर नवांशहर में रहने वाले लड़की के पिता रमेश कुमार गुलाटी ने बताया कि बेटी को कुत्ते के हमले के बाद 3-4 सर्जरी से गुजरना पड़ा। जिसमें लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये खर्च हुए।
Ramesh Kumar Gulati, father of the girl who was mauled in Nawanshahr, Punjab: She had to undergo 3-4 surgeries. It cost us 2-2.5 lakh rupees. I had to even close my shop for 15-20 days. Court has awarded them imprisonment but case for financial loss is still underway pic.twitter.com/EWTL9VQoyN
— ANI (@ANI) June 16, 2019
इसके लिए मुझे 15-20 दिनों के लिए अपनी दुकान भी बंद करनी पड़ी। हालांकि कोर्ट ने कुत्ते के मालिक को सजा सुना दी है लेकिन वित्तीय नुकसान के लिए मामला अभी भी चल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App