''ऑपरेशन ब्लू'' स्टार की वर्षगांठ पर हंगामा, 3 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे अलगाववादी आतंकियों को बाहर निकालने के लिए जून, 1984 में ''ऑपरेशन ब्लू'' अभियान चलाया था।

स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार के 34 साल पूरे होने पर आयोजित किए गए एक समारोह को बाधित करने की कोशिश करने पर तीन युवकों को एसजीपीसी के सदस्यों ने पीटा और पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि सिखों के सर्वोच्च धार्मिक संगठन, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के कार्यबल ने तीनों अज्ञात युवकों को पकड़ लिया और पीटा। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के तख्त के मंच से समुदाय को संबोधित करने के लिए उठने पर सिख कट्टरपंथियों ने खालिस्तान समर्थक नारेबाजी की। सिख कट्टरपंथियों में युवाओं की अच्छी खासी संख्या थी।
ज्ञानी गुरबचन सिंह ने लोगों से कहा कि दुनिया भर में फैला सिख समुदाय ऑपरेशन ब्लू स्टार के जख्मों को याद करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र को अभियान के दौरान स्वर्ण मंदिर के सिख संदर्भ पुस्तकालय से ले जायी गयीं ऐतिहासिक एवं प्राचीन किताबें लौटा देनी चाहिए।
सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे अलगाववादी आतंकियों को बाहर निकालने के लिए जून, 1984 में यह अभियान चलाया था। इस दौरान स्वर्ण मंदिर में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App